रांची (TNP Desk) : झारखंड के चार सीटों लोहरदगा, पलामू, सिंहभूम और खूंटी पर कल मतदान होगी. इन सभी सीटों से कुल 45 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. मतदान को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. राज्य के जिन चार सीटों पर वोटिंग होगी वहां कुल 7,595 बूथ बनाए गए हैं. लोहरदगा में 1748, पलामू में 2427, खूंटी में 1705 और सिंहभूम में 1715 बूथ हैं, जहां मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे.
वोटिंग को लेकर मतदानकर्मियों को उनके मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है. नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के लिए शनिवार को मतदानकर्मियों को रवाना किया गया था. वहीं उपायुक्त और एसपी ने मतदानकर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने को कहा. साथ ही निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर्मियों को भेजा गया है.
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 1748 मतदान केंद्र हैं. यहां से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां व्यापक सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. जिले में 524 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित है. इस बार कई नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहां पहली बार मतदान किया जाएगा. केंद्रीय रिजर्व बल के 168 बटालियन की प्रतिनियुक्ति की गई है.
पलामू संसदीय क्षेत्र में कुल 2427 बूथ बनाए गए हैं. यहां से नौ उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस ने नक्सली इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया है. बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से सटे सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट बढ़ा दिया गया है. पलामू में सुरक्षा बलों की 35 से अधिक कंपनियां तैनात की गयी हैं. गढ़वा जिले में 40 से अधिक सुरक्षा बलों की कंपनियां तैनात है. पलामू में सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के अलावा अन्य राज्यों की पुलिस बल के जवानों को भी तैनात किया है.
सिंहभूम सीट की बात करें तो यहां से 14 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इस क्षेत्र में कुल 1715 बूथों पर वोटिंग होगी. यहां नक्सल प्रभावित व सुदुवर्ती क्षत्रों में मतदान कर्मियों को हेलीकाप्टर से मतदान केंद्र पहुंचाया गया है. मनोहरपुर और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित और दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाने के लिए तीन हेलीकॉप्टर एक साथ लगाए गए हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जीपीएस सक्षम वाहनों के माध्यम से ईवीएम और मतदान दलों पर नजर रखी जा रही है. सिंहभूम क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यहां बीएसएफ और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहित केंद्रीय बलों की तैनाती गई है. 35 से ज्यादा सुरक्षा बलों की कंपनियों को तैनात किया गया है.
खूंटी में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान कराने को लेकर यहां भी पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. यहां कुल 1705 बूथ बनाए गए हैं. इस क्षेत्र से कुल सात प्रत्याशी मैदान में है. खूंटी के तोरपा प्रखंड के दुरस्त इलाके में यूनिक बूथ बनाया गया है. जहां मतदानकर्मी जनजातीय लुक में नजर आएंगे. खूंटी जिले में 148 क्रिटिकल बूथ है. इस संसदीय क्षेत्र में बीएसफ, सीएपीएफ की तैनाती की गई है. यहां सुरक्षा बलों के करीब 40 कंपनियों को जिम्मेदारी गई है. साथ ही वेब कास्टिंग की पूर्ण व्यवस्था बहाल की गई है. यहां पहली बार कार्डियक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.
4+