दुमका(DUMKA): दुमका से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने समाहरणालय पहुंचकर अपना नॉमिनेशन किया. मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे. नामांकन के मौके पर शहर के यज्ञ मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दुमका पहुंचे. जनसभा में उन्होंने सीता सोरेन के पक्ष में मतदान की अपील की. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने कहा कि झामुमो ने पूरे झारखंड का सिर शर्म से झुकाया है. भला एक राज्य का मुख्यमंत्री 24 घंटे तक लापता कैसे हो सकता है.
आपकी खून पसीने की गाढ़ी कमाई को इन लोगों ने मिलकर लूटा है- राजनाथ सिंह
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि आपकी खून पसीने की गाढ़ी कमाई को इन लोगों ने मिलकर लूटा है. यही वजह है कि किसी संसद के घर से 300 करोड़ रूपया जबकि एक मंत्री के पीएस के नौकर के यहां से करोड़ों रुपया बरामद होता है.इन सब बातों का बदला लेना है और इसके लिए कमल निशान पर बटन दबाना है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से सीता सोरेन के पक्ष में मांगा वोट
वहीं लोगों से वोट की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है. कहीं से भी उसे गाइड नहीं किया जाता है. बीजेपी ने कभी यह नहीं कहा है कि किसके यहां छापेमारी करना है और कहां नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री का एक ही कहना है कि जहां भी भ्रष्टाचार दिखे वहां छापेमारी करें. उन्होंने कहा कि आप भरोसा रखिए जब तक नरेंद्र मोदी है तब तक भारत का झंडा देश विदेश में बुलंद होता रहेगा.मंच पर निवर्तमान सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, राज पलिवार, विधायक रणधीर सिंह भी मौजूद रहे. राजनाथ सिंह को सुनने काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जुटे थे.
रिपोर्ट-पंचम झा