जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):पटमदा के लोवाडीह मैदान में गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के लिए पार्टी की ओर से आमसभा का आयोजन किया गया.जिसमे झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक मंगल कालिंद, विधायक रामदास सोरेन, विधायक सबिता महतो, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी शामिल हुए, वहीं जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने सभी की उपस्थिति में मंच से गाना गाकर क्षेत्र की जनता से अपने गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के लिए वोट मांगा.
विधायक मंगल कालिंदी ने गाना गाकर मांगा समीर मोहंती के लिए वोट
इस आमसभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित सभी मंत्री ओर नेताओं ने लोगों को सम्बोधित किया, तो वहीं जनता से अपने प्रत्याशी समीर मोहंती के लिए वोट की अपील भी की. वहीं क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि उनके गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि उनकी पार्टी सच्चाई की राह पर चल कर क्षेत्र का विकास कर रही है.
मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने झारखंड के 14 लोक सभा सीट पर जीत का दावा किया है
मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है, उनकी सरकार जून माह में ही पटमदा में चांडिल डैम से पानी लाकर पटवन का काम करने जा रही है, जिससे क्षेत्र में सिंचाई हो और पटमदा में खेती का काम बढ़िया हो, जिससे क्षेत्र के किसानों की जिंदगी में खुशियां आ सके, साथ ही मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने झारखंड के 14 लोक सभा सीट पर जीत का दावा किया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा