धनबाद(DHANBAD): बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव मंगलवार को धनबाद में थे. उन्होंने कहा कि हमलोग नहीं चाहते थे कि बिहार से बांटकर अलग राज्य बनाया जाए. लेकिन बन गया. यहां तो सोना भी है ,कोयला भी है ,लोहा भी है. मुख़्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफदारी की. कहा कि अगर किसी को बिना वजह परेशान किया जाएगा तो यह कोई कैसे बर्दाश्त करेगा. धनबाद के बरोरा के लेडीडूमर गांव में अनुज सिंह के आवास पर थोड़ी देर ठहरे थे. उन्होंने इंडिया गठबंधन, मोदी सरकार, झारखंड सरकार, प्रवर्तन निदेशालय पर खुलकर बात की. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार, झारखंड और बंगाल से ही लोकसभा के चुनाव में भाजपा की सरकार को रोक दिया जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रोपेगेंडा फैलाने वाले अब सावधान हो जाए. बहुत हुआ, अब सब कुछ बदलेगा. उन्होंने झारखंड सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया और कहा कि आज के पॉलीटिशियन जितना लूटते हैं, उतना हम तो बांट देते है.
सारे दल अहम त्यागकर आ जायें मैदान में
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में कोई दरार नहीं है. सब एक झूठ है. सलाह जरूर दी कि लोकसभा चुनाव में सारे दल के लोगों को अहम त्याग कर सिर्फ उन्ही उम्मीदवारों को टिकट देना चाहिए, जो जीत दर्ज कर सके. पप्पू यादव ने कहा कि जनता के मूल मुद्दों से सबका ध्यान भटकाया जा रहा है. फिलहाल अभी मुद्दा हैं महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, महिला सुरक्षा लेकिन भाजपा सरकार इन सब पर कुछ भी बात नहीं करती. कहा कि इंडिया गठबंधन देश का स्वाभाविक गठबंधन है और यह देश के लोगों की आवाज है. बरोरा पहुंचने पर पप्पू यादव का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया. वह यहां एक निजी कार्यक्रम में आए थे. वैसे भी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए धनबाद में अब पॉलीटिशियनो का आना-जाना जारी रहेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो