रांची (TNP Desk) : आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान जल्द ही होने वाला है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड के 14 में से 11 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. जिन प्रत्याशियों को टिकट मिला वे सभी चुनावी मैदान में उतरकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इन सबके इतर इंडिया गठबंधन ने अभी तक एक भी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. प्रत्याशियों के एलान में देरी होने का कारण सीट शेयरिंग बताया जा रहा है. हालांकि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की बात लगभग तय हो गई है, सिर्फ औपचारिकता रह गई है. किसी भी वक्त इसकी घोषणाएं हो जाएगी. कहा जा रहा है कि झारखंड में कांग्रेस 7 सीट पर लड़ेगी. जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. वहीं राजद और माले को एक-एक सीट मिल सकती है.
किस सीट पर कौन सी पार्टी लड़ेगी चुनाव
मिली जानकारी के अनुसार सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन ने कई दौर अब तक हुई बैठकों के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की मुलाकात के बाद यह भी तय हो गया है कि कौन सी पार्टी किस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी. उसका भी खाका खींच दिया गया है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस जिन सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें रांची, खूंटी, धनबाद, हजारीबाग, गोड्डा, कोडरमा, लोहरदगा शामिल है. वहीं झामुमो के खाते में राजमहल, दुमका, गिरिडीह, सिंहभूम, जमशेदपुर है. जबकि राजद और माले पलामू या चतरा लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. हालांकि इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि दिल्ली में इंडिया समन्वय समिति की बैठक होगी इसके बाद इसका औपचारिक एलान किया जा सकता है.
2019 चुनाव में महागठबंधन में शामिल पार्टियों ने इन सीटों पर उतारे थे प्रत्याशी
2019 लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष ने सीट शेयरिंग की थी. उस समय बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा भी महागठबंधन में शामिल थे. सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले के तहत कांग्रेस के खाते में सात, झामुमो को चार, झाविमो को दो और राजद को एक सीट मिली थी. 2019 में कांग्रेस को रांची, लोहरदगा, खूंटी, धनबाद, गोड्डा, हजारीबाग और जमशेदपुर मिली थी, झामुमो को दुमका, गिरिडीह, राजमहल, सिंहभूम मिला था. जबकि झाविमो को कोडरमा और पलामू दिया गया था और राजद को चतरा मिला था. हालांकि बाद में महागठबंधन में बगावत के सुर उठने लगे और चुनाव आते-आते महागठबंधन टूट गया था. जबकि इससे पहले कहा गया था कि राज्य में लोकसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन विपक्षी गठबंधन के चेहरा होंगे. बाबूलाल की पार्टी झाविमो ने प्रदीप यादव को प्रत्याशी बनाया दिया. कांग्रेंस ने मनोज यादव को भी चतरा से उम्मीदवार खड़ा कर दिया था. गठबंधन के तहत राजद को पलामू सीट ही दी गई थी. उस समय राजद नेता सुभाष यादव ने चतरा से नामांकन भर दिया था. राजद ने उस समय न सिर्फ चतरा बल्कि पलामू से भी उम्मीदवार उतार दिया था.
2024 चुनाव मजबूती से लड़ेगी इंडिया गठबंधन : राजेश ठाकुर
2024 लोकसभा सीटो की घोषणा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने सीटों का फॉर्मूला तय कर चुका है, कुछ प्रक्रिया बाकी है उसके बाद घोषणा हो जाएगी. इस बार इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगी. कुछ सीटों पर जीत के सवाल पर राजेश ठाकुर ने कहा कि 14 सीटों पर जीत होनी चाहिए. कोई भी पार्टी किसी सीट पर कमजोर नहीं है. जब ऐसी गठबंधन बनती है तो सभी लोगों को त्याग करना पड़ता है. कभी-कभी कार्यकर्ताओं की भावना को भी नजरअंदाज करना पड़ता है.