देवघर: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 1 जून को होना है. मतदान के लिए जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे विभिन्न दल के उम्मीदवार के पक्ष में नेताओं का आगमन हो रहा है. कॉंग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में आज गोड्डा में प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महगामा में भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समर्थन में रोड शो करेंगे. प्रियंका गांधी का कार्यक्रम गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के मेला मैदान में होगी जबकि शिवराज सिंह चौहान का रोड शो महगामा में कॉंग्रेस विधायिका दीपिका पांडेय सिंह के गढ़ में होगा. दोनो नेताओं के कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ पर सब की निगाहें टिकी हुई है.
24 को देवघर में ये दिग्गज नेताओं का लगेगा जमावड़ा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में रोड शो करेंगे. वे 24 मई को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र फुटबॉल ग्राउंड से गांधी चौक तक रोड शो कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अपील करेंगे. वही दूसरी ओर इसी दिन यानी 24 मई को ही देवघर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर प्लस टू विद्यालय मैदान में इंडिया गठबंधन दलों के नेताओ का जुटान होगा. गठबंधन के घटक दल कॉंग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप यादव के पक्ष में जनसभा आयोजित की जाएगी. इस जनसभा को संबोधित करने के लिए कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड के सीएम चम्पई सोरेन, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव,झामुमो सुप्रीमों शिबू सोरेन की बहू कल्पना सोरेन,कॉंग्रेस झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर सहित घटक दलों के नेताओं का जुटान होगा. यानी अब गोड्डा का चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है. अब देखना होगा की कौन दल के नेता अपने वादे और घोषणा पत्र से जनता को आकर्षित करती है. 4 जून को पता चलेगा कि गोड्डा की जनता किसको अपना आशीर्वाद दी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा