रांची(RANCHI): लोकसभा आम चुनाव चल रहा है. झारखंड में भी चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है. नेताओं के हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे है. लेकिन अब सूबे में हेलीकॉप्टर को लेकर भाजपा JMM पर हमलावर हो गई. इतना ही नहीं निशिकांत दुबे ने तो हेलीकॉप्टर से पैसे इधर करने का आरोप लगा कर राष्ट्रपति शासन में चुनाव कराने की बात कह डाली. इसपर JMM ने पलटवार करते हुए जनता को जवाब देने की बात कही है.
दरअसल भाजपा निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट किया है.जिसमें उन्होंने लिखा है कि "झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेलिकॉप्टर रखने का किराया, मोटर साइकिल के किराए से भी कम है, यानि केवल 100 रुपये @ECISVEEP को अब हेलिकॉप्टर से भ्रष्टाचार का रुपये इधर-उधर हुआ कि नहीं जॉंच करना चाहिए । राष्ट्रपति शासन में चुनाव ही विकल्प है, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए"
इस बयान के बाद सूबे में राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है.
झमुमो प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री ने पलटवार करते हुए सोशल साइट एक्स पर लिखा कि "हे भगवान ! इतना डर !
देश में आम चुनाव चल रहा है और भारतीय जनता पार्टी के सांसद राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कर रहे हैं इस बात से इनकी हताशा निराशा साफ़ ज़ाहिर है । ऐसी अलोकतांत्रिक बात करने वाले लोग तानाशाही के प्रतीक हैं
जनता लोकतांत्रिक तरीक़े से इन्हें जवाब देगी "
इस बयानबाजी से साफ है कि अभी नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी और भी बढ़ने वाली है.नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप तो चलता रहेगा.लेकिन जब चुनाव का नतीजा आएगा तो पता चलेगा कि जनता ने किसे ताज सौंपा है.