रांची - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा आज शाम से शुरू हो रहा है. सबसे पहले प्रधानमंत्री झारखंड के चाईबासा पहुंचेंगे. वहां पर सिंहभूम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं गीता कोड़ा के लिए वोट मांगेंगे. चाईबासा में 5 बजे प्रधानमंत्री पहुंचेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री रांची लौटेंगे. शाम 6.25 बजे रांची एयरपोर्ट पर वे पहुंचेंगे.वहां से सड़क मार्ग से राज भवन जाएंगे. इस दौरान उनका रोड शो भी होगा. जिला प्रशासन ने कुछ नया निर्देश जारी किया है, इससे जानना जरूरी है.
रांची जिला प्रशासन का नए निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से राजभवन जाएंगे. राज भवन में प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे.प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रांची एयरपोर्ट से राजभवन के बीच सड़क के दोनों किनारे बेरीकेडिंग की गई है. रांची जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. लगभग 3000 पुलिस बल तैनात किए गए हैं.इसके अलावा सात आईपीएस ऑफिसर को भी लगाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व आज यानी शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से ही हरमू बाईपास रोड पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा. भारत माता चौक से लेकर न्यू मार्केट चौक तक प्रधानमंत्री का रोड शो होगा. प्रधानमंत्री के राजभवन पहुंच जाने के 15 मिनट बाद रोड ब्लॉक खोला जाएगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बैठक की.