धनबाद(DHANBAD): झारखंड के विधायकों की तो लॉटरी लग गई है. हर दल का झुकाव विधायकों की ओर है. क्या यह सेकंड जनरेशन को आगे बढ़ने का कोई तरीका है या फिर जिताऊ उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण पार्टियां अपने विधायकों पर दांव लगा रही है. ऐसा सिर्फ भाजपा में ही नहीं हुआ है बल्कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी ऐसा ही कुछ किया है. कांग्रेस ने तो भाजपा से आए विधायक जेपी पटेल को हजारीबाग से उम्मीदवार बना दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा अब तक चार सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है. उनमें तीन सीटों पर विधायकों पर भरोसा जताया है. सिंहभूम से विधायक जोबा मांझी को टिकट दिया गया है. गिरिडीह से विधायक मथुरा महतो को टिकट मिला है. प्रतिष्ठा वाली सीट दुमका से नलिन सोरेन को उम्मीदवार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बनाया है. वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है. कांग्रेस ने खूंटी सीट से कालीचरण मुंडा ,लोहरदगा से सुखदेव भगत और हजारीबाग से विधायक जे पी पटेल को टिकट दिया है. जे पी पटेल भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए है.
सभी पार्टियां कर रही विधायकों पर भरोसा
अगर भाजपा की बात की जाए तो भाजपा ने हजारीबाग से विधायक मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है तो धनबाद लोकसभा से ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने दुमका सीट पर झामुमो से आई विधायक सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने 13 में से तीन पर विधायकों पर भरोसा जताया है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चार में तीन विधायकों पर भरोसा किया है. यह बात अलग है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पैराशूट उम्मीदवारों से परहेज कर रहा है और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं पर भरोसा कर रहा है. इसके पलट कांग्रेस और भाजपा की स्थिति थोड़ी अलग है. अभी तक झामुमो दूसरे दलों से आनेवालों से परहेज किया है. इधर ,झारखंड के इंडिया गठबंधन में फिलहाल उम्मीदवार घोषित करने में झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस से आगे है. कांग्रेस को 7 सीटों पर चुनाव लड़ना है. जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा को 5 सीटों पर ही चुनाव लड़ना है. लेकिन अब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा चार सीटों पर अपनी उम्मीदवार की घोषणा कर चुका है .लेकिन कांग्रेस तीन सीटों पर ही उम्मीदवार की घोषणा कर पाई है.
चार सीटों पर पड़ी गांठ को नहीं खोल पा रही कांग्रेस
चार सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है. मंथन का दौर चल रहा है. लोग उम्मीदवार की प्रतीक्षा कर रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राजमहल सीट से लगातार दो बार सांसद रहे विजय हांसदा को फिर से मैदान में उतारा है. सिंहभूम में मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी को उतारने का ऐलान कर दिया है. जोबा मांझी चार बार मंत्री भी रह चुकी हैं .इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने कोटे के 5 सीटों में से दुमका, गिरिडीह ,राजमहल, सिंहभूम से पार्टी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस अभी तक तीन सीटों पर ही उम्मीदवार की घोषणा कर पाई है. कांग्रेस ने अब तक खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग पर ही उम्मीदवार की घोषणा की है. कांग्रेस ने लोहरदगा से सुखदेव भगत, खूंटी से कालीचरण मुंडा और हजारीबाग से जे पी पटेल को टिकट दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दुमका से विधायक नलिन सोरेन को मैदान में उतारा है. गिरिडीह से टुंडी से तीन बार विधायक रहे मथुरा प्रसाद महतो को टिकट दिया है. बाम दल की ओर से बगोदर के विधायक विनोद सिंह को कोडरमा से उतारा गया है. पलामू सीट पर राजद ने ममता भुइयां को प्रत्याशी बनाया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो