लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा सदर प्रखंड के हेसल गांव में आज बॉक्साइट डंपिंग यार्ड के कार्य को लेकर ग्रामीण आपस में उलझ गए. रैयत, मजदूर और विरोधी दल आपस में उलझते हुए दिखाई दिए. दरअसल, बीकेबी कंपनी के विरोध में काफी संख्या में ग्रामीण विरोध करने जमा हुए थे. मौके पर रैयतों का कहना है कि वह इस ग्रामीण क्षेत्र का विकास चाहते हैं, इसलिए जो भी क्षेत्र के विकास के लिए अपना आगे कदम बढ़ाएंगे, ये उनके साथ है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें रोजगार चाहिए.
“बीकेबी कंपनी का रिकॉर्ड काफी खराब है”
वहीं बीकेबी का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि बॉक्साइट डंपिंग यार्ड के लिए बीकेबी कंपनी की भूमिका संदेहास्पद है. कंपनी हमेशा अपने लाभ के लिए क्षेत्र में काम करती है. बीकेबी कंपनी का रिकॉर्ड काफी खराब है. यह क्षेत्र और ग्रामीणों के विकास के लिए कभी भी प्राथमिकता पूर्वक कार्य नहीं करती. ऐसे में हिंडाल्को कंपनी से आग्रह किया गया कि वे इस क्षेत्र के विकास और डंपिंग यार्ड जैसे कार्यों में अपनी प्राथमिकता दर्ज कराये. बीकेबी कंपनी के द्वारा क्षेत्र के विकास के बजाय अपने लाभ के लिए कदम उठाया जा रहा है, क्योंकि बीकेबी ने बिना ग्रामीणों की राय लिए इस क्षेत्र में कार्य शुरू कर दिया है. तभी से इस इलाके में खूनी संघर्ष की संभावनाएं बढ़ सी गई हैं.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो