लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने ही सेन्हा थाना कि पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भेज दिया है.
गांव में पसरा मातम
मिली जानकारी के अनुसार बच्चों ने पोलियो ड्रॉप पीने के बाद गांव में आए हाथी को देखते हुए उसके पीछे खेलते-खेलते नदी के किनारे पहुंच गए. जिसके बाद बच्चे तालाब के किनारे खेलने चले गए. इसी दौरान तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक बच्चों की पहचान एकागुड़ी निवासी धंसराज उरांव के 6 वर्षीय पुत्र प्रेम उरांव, शंकर उरांव के 5 वर्षीय पुत्री प्रीतुष उरांव और विजय के पुत्र हिमांशु उरांव के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया बच्चे गांव के पास ही खेल रहे थे. इसी दौरान तीन बच्चे तालाब में नहाने चले गए वही नहाने के क्रम में बच्चे डूबने लगे तभी कुछ बच्चों ने घटना की जानकारी दिया. जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच बच्चों को तालाब से निकाल कर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चो को मृत घोषित कर दिया.