लोहरदगा (LOHARDAGA) : इन दिनों झारखंड में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है. बीते सालों में राज्य में अपराध का ग्राफ भी काफी बढ़ गया है. आए दिन किसी न किसी जिले से क्राइम की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसे में अब अपराधियों के लिए हथियार रखना और इसका इस्तेमाल करना आम बात हो गया है. इसी कड़ी में लोहरदगा पुलिस ने बुधवार को बगडू क्षेत्र के चरहू निवासी कीताबूल खान के घर पर छापामारी कर दो अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया. साथ ही कीताबूल खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी लोहरदगा एसडीपीओ बीएन सिंह ने दी.
लूट कांड में जेल गया था खान
बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बगडू थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बगडू क्षेत्र के चरहू निवासी कीताबूल खान के घर पर छापामारी की. छापामारी के दौरान कीताबूल खान के घर से अवैध दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस गिरफ्त में आया अपराधकर्मी 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर मुक्त हुआ था. आरोपी सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र में एक लूट कांड में जेल गया हुआ था.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन,लोहरदगा