लोहरदगा(LOHARDGA):लोहरदगा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेन्हा थाना क्षेत्र के हेसवे बाजारटोली से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया. इस संबंध में एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि जेजेएमपी समर्थक नसीम अंसारी और श्यामलाल यादव को गिरफ्तार किया गया.
मामले में दो जेजेएमपी समर्थक गिरफ्तार
इन्हीं की निशानदेही पर सेन्हा थाना क्षेत्र के हेसवे बाजारटोली में छुपा कर रखा गया दो पीस पिस्टल, 82 पीस इंसास रायफल कारतूस और तीन पीस 8 एमएम का कारतूस बरामद किया गया.एसपी ने कहा कि करीब तीन वर्षो से सेन्हा थाना निवासी दोनों समर्थक जेजेएमपी के संपर्क में थे. और इनकी गतिविधि हमेशा संदिग्ध थी.एसपी ने नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील भी किया.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
