लोहरदगा (LOHARDAGA) : झारखंड और उग्रवादी का पूराना रिश्ता रहा है. फिर चाहे वो माओवादी हो, पीएलएफआई हो, टीएसपीसी हो या फिर जेजेएमपी. यह सभी संगठन झारखंड के कई जंगली क्षेत्रों को अपने कब्जे में करने का काम करती आई है. वहीं इनके खातमे को लेकर झारखंड सरकार काफी दिनों से सक्रिय नज़र आ रही है. पुलिस लगातार लोहरदगा, लातेहार, चतरा और चाईबासा के जंगलों में उग्रवाद के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस के खौफ से कहीं नक्सली आत्मसर्मपण कर रहें हैं तो कहीं पुलिस अपने अभियान के दौरान उग्रवादियों को खदेड़ने में सफल रही है. इसी कड़ी में लोहरदगा पुलिस ने एक पीएलएफआई उग्रवादी बालक राम उर्फ दिलीप उर्फ कबीर जी को गिरफ्तार किया है.
पीएलएफआई लगातार घटनाओं को दे रहे थे अंदाम
मामले की जानकारी देते हुए एसपी आर रामकुमार ने बताया कि कुडू थाना क्षेत्र में पीएलएफआई के द्वारा लगातार घटनाओं को अंज़ाम दे रहा था. एसपी के निर्देशानुसार एसआईटी टीम गठित कर कार्रवाई की गई. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर पहले भी मामला दर्ज हैं. पीएलएफआई का वांछित उग्रवादी बालक राम उर्फ दिलीप राम और कृष्णा यादव उर्फ सुलतान जी के कुडू थाना क्षेत्र के कालीपुर जंगल के आसपास सक्रिय रहने की सूचना पर अभियान चलाया गया. जिसके बाद पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई, गिरफ्तार उग्रवादी हत्या सहित कई मामलों का वांछित था. पुलिस इसके निशानदेही पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा