लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा जिले में बीते 10 जुलाई के दिन एक स्वर्ण व्यवसायी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. वहीं शव को किसी सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था, जिसके बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी.वहीं मामले में पुलिस पीछले दो दिनों से शव की तलाश कर रही थी, लेकिन शव का कोई अता पता नहीं चला, लेकिन इस मामले में लोहरदगा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
पुलिस ने संदीप सोनी का शव दो दिन बाद किया बरामद
पुलिस ने लोहरदगा के स्वर्ण व्यवसायी संदीप सोनी का शव ईटा गांव से आज बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस को मिले सुराग के आधार पर दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है. दोनों से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.लेकिन अब तक युवक की हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
पढ़ें पूरा मामला
आपको बता दें कि 10 जुलाई को लोहरदगा जिला में संदीप सोनी नाम के स्वर्ण व्यवसायी को कुछ लोगों ने स्वर्ण खरीदारी करने के बहाने अपने पास बुलाया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं मृतक के स्कूटी को ईख के खेत में दबा दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया, और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन