लोहरदगा(LOHARDAGA):लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने फिर एक बार सुखदेव भगत पर भरोसा किया है.वहीं बीजेपी ने राज्यसभा सांसद रहे समीर उरांव पर दांव खेला है, लेकिन लोहरदगा लोकसभा सीट से विशुनपुर के झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विधायक चमरा लिंडा के मैदान में उतरने की भी कानाफूसी हो रही है. पिछले तीन बार से लगातार लोहरदगा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुदर्शन भगत की जीत होती रही है. ऐसे में बीजेपी का किला मज़बूत माना जा रहा है.
सुखदेव भगत पिछली बार लोहरदगा लोकसभा सीट सेना चुनाव लड़कर शिकस्त पा चुके हैं
वहीं सुखदेव भगत पिछली बार लोहरदगा लोकसभा सीट सेना चुनाव लड़कर शिकस्त पा चुके हैं. एक बार फिर कांग्रेस ने सुखदेव भगत पर भरोसा किया है, लेकिन सुखदेव भगत को टिकट मिलते ही गुटबाज़ी देखी जा रही है.लोहरदगा विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह सूबे के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि चुनाव कोई भी लड़ सकता है, इसे रोका नहीं जा सकता. जीत हार के लिए रणनीति बनती रहती है.पूर्व मंत्री सघनु भगत ने कहा कि चमरा लिंडा यदि लोहरदगा लोकसभा के मैदान में उतरते हैं, तो इसका फ़ायदा बीजेपी को मिलेगा.
चमरा लिंडा के मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय होगा और बीजेपी को फायदा मिलेगा
वहीं मंत्री सघनु भगत ने कहा कि चमरा लिंडा का कार्यक्षेत्र बड़ा है और विधानसभा इलाका छोटा, तो इसकी मजबूरी हैं कि वो मैदान में उतरे. चमरा लिंडा के मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय होगा और इसका फ़ायदा बीजेपी को मिलेगा. वही बीजेपी प्रवक्ता ने झारखंड की सभी चौदह सीट पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन