धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल के भाजपा नेताओं का लिटमस टेस्ट बुधवार से शुरू हो गया है. इस टेस्ट से सांसद ,विधायकों को भी गुजरना होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा ,कांग्रेस के बाद बुधवार से भाजपा का हल्ला बोल आंदोलन शुरू हो गया है. बहुत दिनों के बाद कोयलांचल की सड़कों पर झक झक खादी चमक रही है. भाजपा का जिला स्तरीय आंदोलन आज बाघमारा और गोविंदपुर से शुरू हुआ. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा तो आईडी और आयकर की कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन किए, लेकिन भाजपा 12 नवंबर तक कोयलांचल के प्रखंडों में हल्ला बोल की तैयारी कर चुकी है.
भाजपा के किस नेता में कितना है दम
इसके साथ ही यह भी पता चल पाएगा कि भाजपा के जिला स्तरीय नेताओं में किसमे कितना है दम और कौन कितनी भीड़ जुटवा सकते है. 9 नवंबर से 12 नवंबर तक जिन नेताओं की परीक्षा होगी ,उनमें सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक ढुल्लू महतो, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार, रमेश राही, राजकुमार अग्रवाल, सरोज सिंह, अभय सिंह,संजीव अग्रवाल के नाम शामिल है. इन नेताओं को प्रदेश कमेटी ने अलग-अलग जगहों का प्रभारी बनाया है. प्रदर्शन और और आंदोलन की रूपरेखा इन्हीं के जिम्मे होगी. धनबाद में ग्रामीण और नगर दोनों सांगठनिक जिले में नौ से 12 नवंबर के बीच राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाना है.
11 प्रखंडों के लिए 11 नेताओं को बनाया गया है प्रभारी
इसके लिए प्रदेश भाजपा की ओर से 11 प्रखंडों के लिए 11 नेताओं को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. धनबाद में 10 नवंबर को प्रदर्शन प्रस्तावित है , प्रदेश से विधायक राज सिन्हा का नाम तय किया गया है. इसी तरह झरिया में 12 को प्रदर्शन के प्रभारी होंगे अभय सिंह, टुंडी में नौ के प्रदर्शन के प्रभारी होंगे विधायक ढुल्लू महतो, पूर्वी टुंडी में 11 के प्रदर्शन के प्रभारी होंगे शेखर अग्रवाल, गोविंदपुर में नौ को संजीव अग्रवाल, बाघमारा में 9 को सत्येंद्र कुमार , ग्यारकुंड में 12 को रमेश राही, बलियापुर में 12 को सांसद पीएन सिंह, निरसा में 11 को राजकुमार अग्रवाल, कलियासोल में 10 को विधायक अपर्णा सेनगुप्ता तथा तोपचांची में 12 को सरोज सिंह कार्यक्रम के प्रभारी होंगे.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद