धनबाद(DHANBAD) | धनबाद का उत्पाद विभाग डाल-डाल तो शराब तस्कर पात पात. यही कहावत धनबाद में शराब तस्कर चरितार्थ कर रहे है. जिले के रिमोट इलाके में मिनी शराब फैक्ट्री खोलकर तो धंधा कर ही रहे हैं, घर में भी शराब की बड़ी खेप जमा कर रख रहे है. हाल के दिनों में उत्पाद विभाग जब सक्रिय हुआ तो एक से एक खुलासे हो रहे है. धनबाद जिले में फिलहाल उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर उत्पाद विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है. इसी क्रम में शनिवार को धनबाद शहर के नाक के नीचे से दो लाख की अवैध शराब की बरामदगी हुई है. किराना दुकान में शराब बेचने का भी खुलासा पहले हो चुका है.
छापामार दल भी रह गया दंग
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त संजय कुमार मेहता के अनुसार शनिवार को शहर के ढैया रानी बांध में उत्पाद विभाग के एक विशेष दल ने छापा मारा. दल ने एक घर में छापेमारी की, उसके बाद तो छापामार दल भी दंग रह गया. घर में विभिन्न ब्रांडों के 21 पेटी अंग्रेजी शराब के अलावा 250 लीटर बीयर छुपा कर रखा गया था. छापेमार टीम ने उसे जब्त कर लिया है. जब्त शराब की कीमत लगभग दो लाख आंकी आंखें गई है. उत्पाद विभाग अब इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहा है. छापेमार दल का नेतृत्व उत्पाद सब इंस्पेक्टर अमित गुप्ता और जितेंद्र कुमार कर रहे थे. त्यौहारी सीजन में कोयलांचल में शराब की खपत बढ़ जाती है. अधिक मुनाफा कमाने के लिए तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो