Hazaribag:-झारखंड में शराब की तस्करी की नायाब तरीके देखने को मिल रहे हैं. हजारीबाग में गांजे औऱ अफीम तक की तस्करी के राज तो पुलिस खोल चुकी है , एकबार फिर अब भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गई है. सबसे चौकाने वाली बात देखने को ये मिली कि, इन सब्जियों यानि बैंगन, बंदगोभी के बीच छिपाकर बिहार भेजने की योजना थी . लेकिन, इससे पहले ही इस नशे की तस्करी के खेल का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने कुल 1536 शराब कि बोतल जब्त करने में कामयाबी हासिल की . हालांकि, तस्कर नहीं पकड़े जा सके औऱ फरार हो गये.
सब्जी की टोकरियों में छिपाई थी शराब
बिहार में सालों से नीतीश सरकार ने शराबबंदी लागू कर दी है. लेकिन, चोरी छुपे अक्सर झारखंड से शराब तस्करी की खबरे आती रहती है. इसी कवायद में विष्णुगढ़ थाना इलाके में बिहार जा रही लाखों की शराब जब्त किया गया . शराब को सब्जी की टोकरियों में छुपा कर रखा गया था . सबसे दिलचस्प बात देखने को ये मिली की इसे बैगन और बंदगोभी के बीच छुपाकर तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने 1536 बोतल अवैध शराब, 500 किलो बैगन और 500 किलो बंदगोभी बरामद की है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मालूम चला कि शराब माफिया एक सफेद रंग के बोलेरो पिकअप मैक्स वाहन से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लोड कर तस्करी के लिए बिहार ले जाने वाली थी. इस सूचना के बाद छापेमारी कि टीम का गठन किया गया औऱ कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई हैं. तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.