दुमका(DUMKA): झारखंड में बड़े पैमाने पर शराब घोटाला हुआ है. इस घोटाले में एक नाम काफी सुर्खियों में है. जब सत्ता का संरक्षण किसी पर होता है तो वह दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करने लगता है. इसपर यह कहवात सटीक बैठती है जब सैया भइल कोतवाल तो फिर डर काहे का,ऐसा ही कुछ योगेंद्र तिवारी को भी लगता है. तभी तो फर्जी शेल कंपनी के जरिए शराब का टेंडर खुद लिया और उसके बाद घोटाले की शुरुआत कर दी.आखिर कैसे लोहा कारोबार से झारखंड का बड़ा शराब कारोबारी बन गया.अब इससे पर्दा ED उठाएगी.
करोड़ों की संपत्ति
योगेंद्र तिवारी मूल रूप से जामताड़ा के मिहिजाम के रहने वाले हैं. इनके पिता चितरंजन लोकोमोटिव में कार्यरत थे. दुमका के एसपी कॉलेज से लॉ की डिग्री लेने वाले योगेंद्र तिवारी शुरू में लोहा के कारोवार से जुड़े थे. उसके बाद शराब के कारोबार से जुड़े और देखते ही देखते इतनी कम उम्र में शराब कारोबार में साम्राज्य कायम कर लिया. उसके बाद तो बालू का व्यवसाय हो या फिर जमीन कारोबार सब जगह एक ही नाम सुनाई पड़ने लगा योगेंद्र तिवारी. दुमका में देखें तो मैहर गार्डन, गिलान पाड़ा में घर, पोस्टमार्टम हाउस के समीप प्लाट सहित कई जगहों पर संपत्ति अर्जित कर रखा है.
2019 में पुलिस ने लिया हिरसात में
योगेंद्र तिवारी को राजनीतिक संरक्षण भी मिला. कहा जाता है कि शुरुवाती दौर में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता का संरक्षण मिलता रहा. झारखंड में वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद एक बार मिहिजाम थाना की पुलिस ने योगेंद्र तिवारी को हिरासत में भी लिया था लेकिन दिन भर रखने के बाद छोड़ दिया. इस दौरान जामताड़ा से लेकर दुमका तक उसके शराब दुकान पर पुलिस ने दबिश दी थी. फिर सब कुछ सामान्य हो गया. झारखंड में शराब घोटाला का मामला सामने आने पर एक बार फिर योगेंद्र तिवारी चर्चा में हैं और ईडी की कार्यवाई जारी है.
एक साथ दर्जनों ठिकानों पर ईडी की दबिश
दरअसल आज सुबह ईडी ने एक साथ रांची,दुमका,धनबाद और गोड्डा में धमक दी है. इस बार शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके करीबियों के यहां सुबह से ही ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. पूरे झारखंड में दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर एक साथ ईडी ने कार्रवाई शुरू की है. दुमका में टाटा शो रूम स्थित तनिष्क शो रूम, खिजुरिया स्थित तिवारी ऑटोमोबाइल, गिलान पाड़ा स्थित शराब गोदाम, कुम्हार पाड़ा स्थित पप्पू शर्मा, अनिल सिंह और डंगाल पाड़ा स्थित एक व्यक्ति के घर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. तनिष्क शो रूम और तिवारी ऑटोमोबाइल योगेंद्र तिवारी के जुड़वां भाई डॉ जोगेंद्र तिवारी का बताया जा रहा है जबकि शेष व्यक्ति शराब व्यवसाय से जुड़े सहयोगी है.
रिपोर्ट: पंचम झा