रांची(RANCHI): झारखंड को विभिन्न तरीके खोखला करने वाले लोगों की इनदिनों धड़कन बढ़ी हुई है. उन्हें डर लग रहा है कब किसके यहां ईडी की छापेमारी हो जाए.अब शराब घोटाले में शामिल लोगों की मुश्किल बढ़ने वाली है. ईडी शराब मामले में जांच तेज कर चुकी है.इस जांच के दायरे में कई रसुखदार और अधिकारी आ सकते है. झारखंड शराब घोटाले से सुर्खियों में आए योगेंद्र तिवारी अपने साथ तीन बैग और चेहरे पे मास्क लगा शनिवार को ईडी कार्यालय पहुंचे. याद रहे कि बुधवार को ईडी ने योगेंद्र तिवारी औऱ इनके सहयोगियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. दावा किया जाता है कि ईडी को इस छापेमारी में एक बड़ी रकम हाथ लगी थी. जिसके बाद ईडी की और से इन्हें आज कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था.
कई रसूखदारों की बढ़ी धड़कन
बता दे कि दो दिन पहले ही ईडी ने राज्य में 32 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में कई दस्तावेज ईडी ने जब्त किया था. वहीं अन्य कई दस्तावेज की मांग शराब कारोबारी योगेंद्र से किया था. जिसे लेकर योगेंद्र ईडी दफ्तर पहुँच गए है.बताया जा रहा है कि शराब घोटाला में राज्य के कई बड़े अधिकारी भी शामिल है. अधिकारी के साथ कई रसूखदार भी शामिल है. अब ईडी योगेंद्र तिवारी से पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में योगेंद्र पहली कड़ी के रूप में है. अभी इस में कई कड़ी जुड़ेगी.ऐसे में राज्य में शराब घोटाले में शामिल लोगों की रात की नींद उड़ गई है.अब सभी को ईडी का डर सताने लगा है.
योगेंद्र तिवारी से पूछताछ के बाद ईडी की ओर से कई अन्य लोगों को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी है.योगेंद्र से जुड़े दर्जनों लोगों की लिस्ट ईडी ने तैयार कर रखा है. ऐसे में कई लोग सलाखों के पीछे भी जा सकते है.ईडी को शक है कि झारखंड में छत्तीसगढ़ और दिल्ली से बड़ा शराब घोटाला हुआ है.अब ईडी की जांच अभी झारखंड में लंबी चलने वाली है और इस मामले के तह तक जाने की कोशिश ईडी की है.
रिपोर्ट: आदित्य /समीर