रांची(RANCHI): जहां की जमीन में कई कीमती खनिज दफन है, जिसके कोयले से देश को रौशनी और स्टील से विक्रांत जैसे युद्बपोत बनें हुए हैं. यही अमिर राज्य झारखंड पर आज घटोलों की तोहमते लगते ही जा रही है . जिसमे नेता, मंत्री और अफसरों की कमीज पर भी काली दाग लगी है. जी हां झारखंड मानों घोटालों का राज्य बन गया है. यहां जमीन,पत्थर के बाद और अब शराब का घोटाला हो रहा है.राज्य बनने के बाद विकास के मामले में सुर्खियों में होने के जगह घोटालों के वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. ईडी की कार्रवाई पिछले एक साल से जारी है,इस जांच में कई खुलासे हुए. यहां पत्थर से लेकर जमीन और अब शराब का घोटाला हो गया. जिससे सभी सोचने को मजबूर हो गए की आखिर अधिकारी जनता का काम करने के बजाय खुद का काम कर रहे है तो जनता का क्या होगा. घोटालों पर सत्ता पक्ष के नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा होने लगा है. आखिर कैसे बचेगा झारखंड?
एक हजार करोड़ का घोटाला
आज से करीब एक साल पहले झारखंड में ईडी ने दबिश बनाया था. इस जांच में तत्कालीन खनन सचिव पूजा सिंघल से जुड़े ठिकानों पर ईडी की दबिश देखी गई थी. पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान करीब 19 करोड़ नगद ईडी ने बरामद किया था.साथ ही अवैध खनन का एक बड़ा मामला सामने आया. इस मामले में सबसे पवार फुल आईएएस पूजा सिंघल से लेकर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि तक सलाखों के पीछे पहुंच गए. सिर्फ साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ का अवैध खनन का खुलासा हुआ. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी पूछताछ ईडी ने किया था.
करोड़ों की जमीन हेरा फेरी
इसके बाद ईडी जमीन घोटले की जांच शुरू किया तो इस घोटाले के आरोप में आईएएस छवि रंजन समेत कई बड़े रसुखदार सलाखों के पीछे चले गए.फिलहाल जमीन घोटाले में भी ईडी की जांच तेज है.कई लोगों से हर दिन ईडी दफ्तर में पूछताछ चल रही है.कई जमीनों को ईडी ने जब्त भी कर लिया है. जमीन घोटाले में सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. जल्द ही झारखंड में बड़े जमीन हेर फेरी के घोटालों का खुलासा कर सकती है. अगर बात जमीन घोटाले की करें तो रसूख के बल पर सेना की कब्जे वाली जमीन को ही बेच दिया था. इसी से ईडी की जांच शुरू हई.
शराब घोटाले में होगा बड़ा खुलासा
अब शराब घोटाले में भी ईडी ने जांच शुरू कर दिया है. झारखंड में एक साथ 32 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है.रांची के हरमू इलाके में योगेंद्र और बरियातू में मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के घर पर समेत दुमका,धनबाद,गोड्डा,देवघर,जामताड़ा में भी ईडी की रेड जारी है.इस रेड में कई अहम दस्तावेज ईडी को मिलने की खबर भी निकल कर आ रही है.जिस तरह से शराब घोटाला झारखंड में हुआ है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिल्ली और छत्तीसगढ़ से बड़ा घोटाला सामने आ सकता है.