रांची - सिमडेगा को हॉकी का नर्सरी कहा जाता है. यहां के किशोर से लेकर युवाओं में हॉकी के प्रति गजब का लगाव और प्रेम है. यहां अलग-अलग जगह पर अक्सर प्रतियोगिता होती रहती है. लेकिन एक प्रतियोगिता ऐसी थी जिसमें खिलाड़ियों पर वज्रपात हो गया. पूरा माहौल ही देखते-देखते गमगीन हो गया.
कैसे हुआ यह हादसा, जानिए इसके बारे में
यह दर्दनाक घटना सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र की है यहां के टूटीकेल में एक हॉकी प्रतियोगिता चल रही थी. इसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी इकट्ठा हुए थे. अचानक बारिश होने लगी और वज्रपात हुआ. बारिश होने की वजह से हॉकी के खिलाड़ी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान बिजली गिरी जिसकी चपेट में पेड़ के नीचे खड़े सभी खिलाड़ी आ गए. इस घटना में तीन खिलाड़ी की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. ताजा जानकारी के अनुसार निर्मल होरो, अनीश और सेनन डांग की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.जबकि सलीम बागे, पतरस बागे,जैलेश बागे,पातीराम बागे और क्लेमेंट बागे गंभीर रूप से घायल हो गए. भाई लोग को कोलेबिरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है.