रांची(RANCHI): खूंटी जिले के तोरपा के लतौली गांव के एक घर में बुधवार की रात को शादी का कार्यक्रम चल रहा था बारात दरवाजे पर खड़ी थी. चारो ओर बैंड बाजा और बाराती नाच गाना कर रहें थे.जहां बारात के स्वागत और दुल्हे को देखने के लिए घर के आंगन में सभी लोगो का जमावड़ा लगा हुआ था. तब ही अचानक से शादी के कार्यक्रम के बीच तेज बारिश हुई फिर इसी दौरान वज्रपात गिरने से सात लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि रांची से बारात आई थी और चूमावन का कार्यक्रम हो रहा था. इसी बीच बारिश और वज्रपात हुआ और इसकी चपेट में वहा मौजूद लोग घायल हो गये.
घायल होने के बाद लगाया गया गोबर का लेप
बता दे कि वज्रपात की चपेट में आने के बाद सभी घायलो को गोबर का लेप लगा कर बाद में सभी को अस्पताल लाया गया जिसके बाद उन सभी का इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है. फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर हैं. बता दे कि वज्रपात से घायल लोगो का इलाज कर रहे डॉक्टर सुदीप कुमार ने बताया कि अकसर व्रजपात की चपेट में आने पर ग्रामीण घायलो पर गोबर का लेप लगा देते है, लेकिन उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि गोबर के लेप से बर्निंग एरिया के आस-पास इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है.