दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के जामा थाना के सुगनिबाद गांव में कल तक पवन राय के घर शादी की प्रथम वर्ष गांठ मनाने की तैयारी चल रही थी. 6 मार्च को अरविंद राय की फर्स्ट मैरेज एनिवर्सरी थी, लेकिन आज के दिन अरविंद की अर्थी निकली. इस दृश्य को जिसने भी देखा अपनी भावना पर काबू नहीं रख पाए और लोग फूट फूट कर रोने लगे.
सेल्फी लेने के क्रम में गई जान
जानकारी के अनुसार जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव का अरविंद राय मंगलवार को अपनी पत्नी और साली को लेकर घर से निकला. ए एन कॉलेज में पत्नी को परीक्षा देने के लिए छोड़ साली के साथ बास्कीचक आया. पानी की टंकी पर चढ़ कर सेल्फी लेने के क्रम में मयुराक्षी नदी में गिर गया. देर शाम तक शव बरामदगी का हर संभव प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. बुधवार को पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौप दिया.
घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल
घरवालों ने बताया कि 6 मार्च 2023 को पवन की शादी सरसाबाद गांव की आरती कुमारी से हुई थी. मंगलवार को वह पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए एएन कालेज आया. साथ में साली भी थी. पत्नी को कालेज छोड़ने के बाद अरविंद साली को लेकर बास्कीचक चला गया. साली को एक जगह बैठाकर वह पानी की टंकी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था, तभी चल रहे मोटर के कंपन से असंतुलित होकर नदी में इंटकवेल के पास गिर गया. उस वक्त मोटर से पानी टंकी में चढ़ रहा था, प्रेशर की वजह से उसकी जिंस पाइप में फंस गई. साली द्वारा सूचना दिए जाने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोर ने उसे निकालने का हर संभव प्रयास किया, पर सफल नहीं हुए. बुधवार को पुलिस और परिजन फिर मौके पर पहुंचे और गोताखोरों से बात की. इसके बाद गोताखोरों ने उस स्थल पर डुबकी लगाई, जहां से अरविंद गिरा था. मोटर बंद रहने की वजह से शव हाथ लग गया. घरवालो ने बताया कि अरविंद और आरती की पहली सालगिरह थी. धूमधाम से इसे मनाने की तैयारी की थी. परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था. मौत ने सारी खुशियां ही छीन ली.
रिपोर्ट. पंचम झा