पहाड़ी मंदिर में जोर शोर से चल रही है महाशिवरात्रि की तैयारी, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, पढ़ें इस साल क्या है खास    

इस वर्ष महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जा रही है. इस दिन का शिव भक्त बेसब्री से इंतजार करते है. कारण यह है कि यह भगवान शिव का प्रमुख पर्व है. क्योंकि इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था. इस लिए इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा होती हैं. यह पूजा व्रत रखने के दौरान की जाती है. साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.

पहाड़ी मंदिर में जोर शोर से चल रही है महाशिवरात्रि की तैयारी, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम,  पढ़ें इस साल क्या है खास