रांची (RANCHI): इस वर्ष महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जा रही है. इस दिन का शिव भक्त बेसब्री से इंतजार करते है. कारण यह है कि यह भगवान शिव का प्रमुख पर्व है. क्योंकि इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था. इस लिए इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा होती हैं. यह पूजा व्रत रखने के दौरान की जाती है. साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं पौराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि सृष्टि का प्रारम्भ इसी दिन हुआ था. इस लिए इस दिन भारत के तमाम मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालू सुबह से ही पूजा अर्चना करते है. वहीं बता अगर राजदानी रांची की करे. तो रांची के प्रशिद्ध पहाड़ी मंदिर मे सुबह से हजारों नहीं लाखों की संख्या में श्रद्धालू भोर से ही लाइन में लग कर पूजा अर्चना करते है और धूम धाम के साथ शिव बारात में शामिल होते है. साथ ही कई विशेष कार्यक्रम भी होतीं हैं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होते हैं.
जोर-शोर से चल रही महाशिवरात्रि की तैयारी
ऐसे में महाशिवरात्रि को लेकर पहाड़ी मंदिर को पूरी तरह सजाया जा रहा हैं. मंदिर की साफ सफाई, सुरक्षा और भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारिया की जा रही हैं. ताकि श्रद्धालू को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हों. इस संबध में धार्मिक न्यास बोर्ड क़े सदस्य राकेश सिंघा ने कहा की झारखण्ड में न्यास बोर्ड की जितनी भी मंदिर रजिस्टर हैं. वहां लगभग सारी तैयारियां की जा रही हैं, तो कहीं पूरी कर ली गई है. साथ ही श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई दिक्क़त नहीं हों इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये.
मंदिर परिसर में सुरक्षा के किए जाएंगे पुख्ता इंतजाम
राकेश सिंघा ने कहा की झारखण्ड का प्रशिद्ध मंदिरो में से रांची का पहाड़ी मंदिर भी हैं. यहां हर त्योहारों में लाखो की संख्या में भक्त पूजा अर्चना क़े लिए आते हैं. वहीं शिवरात्रि क़े दिन भी लाखो भक्त इकट्ठा होते हैं. जिसे सम्भलना कभी-कभी मुश्किल भी हों जाता हैं. इसलिए भक्तो से भी निवेदन है की भक्त अपना और अपने साथ लाये बच्चो का विशेष ध्यान रखे. इसके साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.
रिपोर्ट. मेहक मिश्रा
4+