एमपी के खजुराहो महोत्सव में दिखेगी झारखंड के आदिवासियों की जीवन कला, देवघर के इस ग्रुप को मिला आर्ट मार्ट प्रदर्शनी का निमंत्रण, पढ़ें विस्तार से


देवघर(DEOGHAR):मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग,उस्ताद अल्लाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी की ओर से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन आगामी 20 से 26 फरवरी तक होना है.समारोह के अंतर्गत अन्य गतिविधियों में आर्ट मार्ट का भी आयोजन किया जाएगा.इसी आर्ट मार्ट में प्रदर्शनी के लिए झारखंड से इस बार देवघर के utsriji ग्रुप का चयन किया गया है.ग्रुप कोऑर्डिनेटर पवन राय ने बताया कि देश विदेश के कलाकारों को झारखंड के आदिवासी कला से रूबरू कराने का बेहतर मौका है.

झारखंड के आदिवासियों की कला को प्रदर्शनी में दर्शाया जायेगा
देवघर के utsriji ग्रुप अब तक स्थानीय स्तर पर अपनी कला को प्रदर्षित कर रही थी।लेकिन अब इस ग्रुप द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्लेटफार्म पर प्रदर्शन करने का मौका मिला है।अंतरराष्ट्रीय खजुराहो नृत्य महोत्सव में आर्ट मार्ट प्रदर्शनी में utsriji ग्रुप द्वारा झारखंड के आदिवासियों की जीवन कला की प्रदर्शनी लगाया जाएगा.इस प्रदर्शनी के माध्यम से आदिवासियों की सभ्यता, संस्कृति और कला को देश विदेश के कलाकारों से रूबरू कराया जाएगा.utsriji ग्रुप के कोऑर्डिनेटर पवन राय ने बताया कि खजुराहो नृत्य समारोह में देश विदेश से 400 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.इन सभी कलाकारों के कला को देखने का तो मौका मिलेगा ही साथ ही साथ झारखंड के आदिवासी कला को उनके सामने रखने का मौका भी मिलेगा.पवन राय ने उम्मीद जताई है कि वे इस प्लेटफार्म पर सफल हो कर झारखंड के मान सम्मान बढायेंगे.
जीवन कला की प्रदर्शनी अन्य राज्यों के आदिवासी कला के सामने क्या रंग खिलायेगी
वैसे भारत के कई राज्यों में आदिवासी रहते है.जिस राज्य के आदिवासी उस राज्य की सभ्यता और संस्कृति को इन्होंने बचा कर रखा है.अब देखना होगा की झारखंड के आदिवासियों के जीवन कला की प्रदर्शनी अन्य राज्यों के आदिवासी कला के सामने क्या रंग खिलायेगी यह महोत्सव के समापन के दिन मालूम होगा.उम्मीद करनी चाहिए इस महोत्सव में झारखंड के नाम देश विदेश में गुंजायमान हो.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+