धनबाद(DHANBAD) | कोयला चोरों के खिलाफ पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन से कोयला अधिकारियों का भी मनोबल बढ़ा है. अब वह भी कोयला चोरी और तस्करी का विरोध कर रहे है. बीसीसीएल के चालू फेस और बंद कोलियरियों के मुहाने को खोलकर कोयले का अवैध उत्खनन किया और तस्करो द्वारा कराया जाता है. नए एसएसपी के यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई है. छपे मारे जा रहे है. थानेदारों को सख्त हिदायत मिली है कि कोयला चोरी हर हाल में रुकनी चाहिए. इसके अलावा एसएसपी ने मोहल्ला स्तर पर समिति गठन करवाने का काम भी शुरू कर दिया है. उन्होंने धनबाद आते ही कहा था कि मोहल्ला समिति का गठन कराया जाएगा और इलाके में शांति- व्यवस्था कायम करने के लिए उन समिति के सुझावों पर अमल किया जाएगा. वह काम शुरू हो गया है.
इधर, पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक ने भौरा पुलिस को पत्र लिखकर कोयला तस्करों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि भौरा पूर्वी झरिया क्षेत्र के 4ए आउटसोर्सिंग और बंद परियोजना से बड़े पैमाने पर कोयला चोरी हो रही है. कोयला चोर फेस में घुसकर कोयला चोरी कर रहे है. ऐसे में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. पत्र में यह भी कहा गया है कि उक्त पैच के चारों तरफ से फेंसिंग कर खतरे का बोर्ड भी लगाया गया था. लेकिन कोयला चोर फेंसिंग और बोर्ड भी चुरा ले गए है. तस्कर कोयला उठाकर दामोदर नदी के रास्ते बोकारो जिला में भेज रहे है. प्रबंधन अपने स्तर से कोयला चोरी रोकने का प्रयास कर रहा है लेकिन रुक नहीं रहा है. 7 जून 20 23 को यहां अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. दो लोगों की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो