☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

'हुसैनाबाद को जिला बनाने से बड़ी नहीं है विधायकी', अब जिला को लेकर रांची में होगी आर पार की लड़ाई:सूर्या  

'हुसैनाबाद को जिला बनाने से बड़ी नहीं है विधायकी', अब जिला को लेकर रांची में होगी आर पार की लड़ाई:सूर्या  

पलामू(PALAMU): पलामू जिला राज्य का सबसे बड़ा जिला में शुमार है.यही कारण है कि जिला मुख्यालय के कार्यालय में काम का लोड काफी अधिक है. अब पलामू के लोगों को एक और जिले की जरूरत महसूस हो रही है.पलामू से अलग कर हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग फिर से तेज हो गई.लोगों का मानना है कि हुसैनबाद को जिला बनाए जाने से समय के साथ पैसे का भी बचत होगा. हुसैनाबाद जिला बनने की पूरी आहर्ता रखता है. लेकिन सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है.हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने भी हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग को लेकर हेमंत सोरेन सरकार को समर्थन दिया है. लेकिन सरकार के रवैये से तंग आकर अब रांची में सरकार से आर पार की लड़ाई की तैयारी है. जिला नहीं बनने से नाराज हो कर एनसीपी ने INDIA गठबंधन से किनारा कर एनडीए के साथ जाने की घोषणा कर दिया है.                 

पार्टी प्रवक्ता ने एनडीए के साथ रहने की जानकारी दी

एनसीपी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने हुसैनाबाद के हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी के एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में एनसीपी चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि एनसीपी हर मोर्चे पर वर्तमान सरकार को सहयोग करती आई है. हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने झारखंड की यूपीए सरकार को अपना समर्थन दिया है. पार्टी लगातार हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग करती रही, मुख्यमंत्री कान में तेल डाल कर अनसुना करते रहे. यही वजह है की पार्टी ने एनडीए के साथ जाने का निर्णय लिया.

जिला की मांग में मुख्यमंत्री रोड़ा

उन्होंने कहा कि विधायक कमलेश कुमार सिंह ने 2019 में जो वादा किया था, उसे पूरा करने का काम किया है.जिला बनने में मुख्यमंत्री रोड़ा बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज के युवा, बुजुर्ग सभी एनसीपी के एनडीए में शामिल होने पर प्रसन्नता जताई है. कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं. एनडीए से चुनाव जीतने के बाद पहला काम जिला बनाना और दूसरा काम बेरोजगारी दूर करने की दिशा में बड़ा उद्योग लगवाना होगा. सूर्या ने कहा कि हुसैनाबाद के विकास के लिए वह यूपीए का हिस्सा बने थे. यूपीए खरी नहीं उतरी, अब एनडीए ही हुसैनाबाद का सर्वांगीण विकास करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि बड़े काम कराने के लिए मजबूत नेतृत्व जरूरी होता है.

उन्होंने कहा कि उन्हे शीर्ष नेताओं से हरी झंडी मिल चुकी है, कार्यकर्ताओ ने भी मुहर लगा दी.उन्होंने कहा कि वह कहीं जाएं किसी गठबंधन में रहें, हुसैनाबाद हरिहरगंज का भाईचारा कायम रहेगा. सभी जात धर्म व समुदाय के लोग एक जुट होकर हुसैनाबाद के विकास में भागीदार बनेंगे. सूर्या के इस बयान ने भाजपा व आजसू नेताओं की नींद उड़ा दी है. क्या भाजपा महाराष्ट्र की पार्टी से झारखंड में समझौता करेगी. यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

Published at:21 Sep 2023 07:32 PM (IST)
Tags:Legislature is not bigger than making Hussainabad a district now there will be a close fight in Ranchi regarding the district: SuryancphUSIANBAADpalamuhusainabad disrictncp Kamlesh
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.