रांची(RANCHI): झारखंड सरकार की एक नई महत्वाकांक्षी योजना शुरू हो रही है. इसके तहत सभी पंचायत सचिवालय में एलईडी टीवी लगाई जाएगी. इस संबंध में सन लेख तैयार कर लिया गया है. 11 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव आ रहा है.
जानिए क्या है योजना और इसका उद्देश्य
पंचायती संस्थाओं को मजबूत करने और उसे देश दुनिया से जोड़ने का प्रयास इस सरकार का है. सरकार यहां पर संचार माध्यम उपलब्ध कराना चाहती है. पंचायत सचिवालय में एक बड़ी एलईडी (LED) टीवी लगाई जाएगी. इस एलईडी टीवी के माध्यम से लोग देश दुनिया की गतिविधियों से वाकिफ रहेंगे. कई महत्वपूर्ण जानकारी भी ग्रामीणों को मिल सकेगी खास तौर पर किसानों के लिए यह लाभप्रद हो सकती है. स्मार्ट टीवी के माध्यम से ऑनलाइन कन्वर्सेशन भी संभव हो पाएगा. पंचायती राज विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रत्येक पंचायत में 3.5 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे इंटरनेट की भी व्यवस्था रहेगी. जिला मुख्यालय और राज्य मुख्यालय से भी ऑनलाइन संपर्क करने के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे.