जमशेदपुर (JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में दो समुदायों में झड़प के बाद फैली हिंसा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई. इसके साथ ही बीडीओ और सीओ को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
हिंसा में पत्थरबाजी करनेवालों को पुलिस ने किया चिन्ह्त
आपको बता दें कि इस वक्त जमशेदपुर में झड़प के बाद फैली हिंसा पर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसमें पुलिस ने हिंसा फैलानेवाले लोगों के घरों की पहचान कर ली है. कदमा के शास्त्रीनगर स्थित ब्लॉक दो के पास कई घरों को चिन्हित किया गया है. जेएनएसी के सीटी मैनेजर रवि भारती ने एक तलवार भी जब्त किया है. इनके अनुसार झड़प के समय पत्थरबाजी के साथ तलवार और अन्य हथियार निकाले गये थे.
डीसी कार्यालय से आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को दिया गया निर्देश
डीसी कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि सभी पुलिस कर्मीयों और सरकारी अधिकारियों की छुट्टी रद्द की जाती है. कोई भी अधिकारी बिना किसी सूचना के कार्यालय से कहीं नहीं जा सकता है. इसके साथ बीडीओ, सीओ सहित सभी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी