धनबाद (DHANBAD) : शहर में होली मिलन कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया है. यह क्रम अभी होली के एक दिन पहले यानी 7 मार्च तक चलेगा. बुधवार को झारखंड प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में भाजपा सहित अन्य दल के नेता भी आमंत्रित थे. भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने भी जमकर झाल कूटे. अब यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा. समूह, संगठन और नेता अपने-अपने स्तर से होली मिलन समारोह का आयोजन करेंगे. कोरोना काल के बाद पहली बार लोगों को खुलकर होली मनाने का मौका मिला है. इसलिए इस मौके को वह चुकना नहीं चाहेंगे. वैसे भी नेताओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है.
संपर्कों को रिन्यूअल करने का मिलता है मौका
जिसमें लोगों से मिलना -जुलना और अपने संपर्कों को रिन्यूअल करने का मौका मिलता है. इसलिए वह इस मौके को छोड़ना नहीं चाहते. वैसे महिला संगठन की बात हो या अन्य किसी समाज या संगठन की , लगभग सभी लोग होली मिलन करते है. कोयलांचल में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की बहुतायत के कारण भी यह त्यौहार काफी उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है. यह बात अलग है कि होली के समय में बहुत सारे लोग अपने देस चले जाते हैं, यही वजह है कि ट्रेनों में अभी के समय में मारामारी की स्थिति रहती है. रेलवे इस मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाता है फिर भी सभी जाने वाले लोगों को जगह नहीं मिल पाती. बहुत सारे लोग सड़क मार्ग का सहारा लेते है.
रिपोर्ट : संतोष, धनबाद