टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे. इसी कड़ी में एक ओर बड़े नेता का नाम सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि बोरियों के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम भी बीजेपी का दामन थाम सकते है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चंपाई सोरेन के साथ 30 अगस्त को लोबिन हेंब्रम भी भाजपा का दामन थाम सकते है.
भविष्य की राजनीति भाजपा के साथ
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा व झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का लगातार लोबिन हेंब्रम से बातचीत हो रहा है. साथ ही यह बताया जा रहा है कि लोबिन हेंब्रम चंपाई सोरेन के टच में है. हाल ही में मीडिया को दिए अपने बयान में लोबिन हेंब्रम ने कहा था कि चंपाई सोरेन जेएमएम के वरिष्ठ नेता है. इसके बावजूद भी चंपई सोरेन का जेएमएम में अपमान हुआ है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि जेएमएम के कई नेता अपमान का घुट पीकर रह रहे है. जल्द ही चंपाई के साथ कई नेता भविष्य की राजनीति भाजपा के साथ करेंगे. लोबिन के इस बयान के बाद बिल्कुल साफ हो गया है कि वे भी भाजपा का दामन थाम सकते है.
दिल्ली में चंपाई ने कहा- झारखंड प्रदेश कि स्थिति बेहद चिंतनीय
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन लंबे समय से झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाराज चल रहे थे. इस दौरान रांची से दिल्ली और दिल्ली से वापस रांची की दौड़ लगा कर सियासी गलियारों में तूफान ला रहे थे. लेकिन अब सभी चर्चा और कयास पर विराम लग गया है. चंपाई सोरेन आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल होने की घोषणा हो गई. अमित शाह से मुलाकात के बाद चंपाई ने भाजपा में जाने का निर्णय लिया है. अमित शाह से मुलाकात के बाद दिल्ली में चंपाई सोरेन ने कहा “झारखंड प्रदेश की स्थिति बेहद चिंतनीय है. लंबा मंथन के बाद देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास किया है. उनके विश्वास पर ही भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है. अब नए अध्याय की शुरुआत करेंगे”.