लातेहार(LATEHAR):लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ पुलिस ने पिस्टल के साथ दो अपराधियों को मगंलवार के दिन गिरफ्तार किया.इस संबंध में थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का बलेनो कार में सवार होकर कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बालूमाथ थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं.
आपराधिक घटना को अंजाम देने के मंसूबे से घूम रहे दो चढ़े पुलिस के हत्थे
वहीं उसके बाद सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसमे बालूमाथ थाना एसआई नीतीश कुमार और सशस्त्र बल ने झारखंड ढ़ाबा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बोलेनो कार में सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें अकरम कुरैशी ,तोहिद आलम का नाम शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस,दो मोबाइल फोन और एक बलेनो कार जब्त किया गया.