टीएनपी डेस्क: लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा (SJMM) उग्रवादी संगठन के कुख्यात सुप्रीमो राजेश सिंह खरवार को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लातेहार पुलिस ने इस मामले के बारे में जानकारी दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि उग्रवादी राजेश सिंह ने थर्ड रेल लाइन निर्माण कंपनी के संवेदक विकास तिवारी से लेवी मांगी थी. साथ ही विकास तिवारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
आरोपी ने 27 जनवरी को व्हाट्सएप्प वीडियो कॉल कर विकास तिवारी को हथियार दिखा कर लेवी की मांग की थी. रंगदारी और गोलीबारी समेत कई मामलों में आरोपी वांटेड लिस्ट में था. ऐसे में आज पुलिस कुख्यात उग्रवादी को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. आरोपी के पास से एक रिवाल्वर और गोली भी बरामद की गई है.