लातेहार (LATEHAR) : लातेहार के हेरहंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. हेल्थ वैलनेस सेंटर की दो एएनएम के अमानवीयता के कारण प्रसव पीड़ा झेल रही महिला के प्रसव में एक या दो नहीं बल्कि चार घंटे देरी की गई. कारण था लालच. दरअसल, महिला के प्रसव के लिए दोनों एएनएम द्वारा परिजनों से 18 हज़ार रूपए की मांग की गई. काफी देर के बाद 2 हजार रूपए और कान की बाली पर बात बनी, तब जाकर एएनएम ने महिला का प्रसव करवाया. इसको लेकर जिला परिषद लातेहार की उपाध्यक्ष अनीता देवी ने घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
एएनएम को बर्खास्त करने की मांग
घटना को लेकर उपाध्यक्ष अनीता देवी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि घटना की जांच कर सिविल सर्जन को प्रतिवेदन भेजा गया है. साथ ही दोनों एएनएम से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. उपाध्यक्ष की माने तो सिर्फ स्पष्टीकरण की मांग होने से पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा. यह सरासर कान की बाली की लूट की घटना है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही इस घटना में शामिल एएनएम को बर्खास्त की जानी चाहिए .
घटना सामाजिक सरोकार और मानवता के ऊपर कलंक
मामले में उपाध्यक्ष महोदय के द्वारा सिविल सर्जन को स्वयं इस घटना की जांच करने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उपाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी घटना हमारे सामाजिक सरोकार और मानवता के ऊपर एक कलंक है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए.