राँची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के इतिहास में पहली बार रात भर विधायकों का धरना जारी रहा .सदन की कार्यवाही स्थगित होने बावजूद सभी सदन के वेल में बैठ कर प्रदर्शन करते रहे, जिसके बाद रात ग्यारह बजे सभी माननीयों को मार्सल आउट कर दिया गया. बाद में सभी विधायक विधानसभा के हॉल में ही धरना शुरू कर दिया.इस दैरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा के लिए इसे काला अध्याय करार दिया .
हेमंत सरकार पर अमर बाउरी ने बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि यह तानाशाही सरकार है .अपने वादे से मुकर रही है.अब 48 घंटे का समय बचा है दो दिन सदन का शेष है . लेकिन अब तक विपक्ष का जवाब नहीं दिया जा रहा है.आखिर सहायक पुलिस कर्मी,आँगनबाड़ी ,पंचायत सचिवालय,मनरेगा कर्मी समेत कई मांग है जिस पर सवाल पूछ रहे है.लेकिन इसपर सदन में जवाब नहीं दिया जा रहा है.इसका जवाब मुख्यमंत्री से जानने की कोशिश कर रहे है.बावजूद इसका सवाल पूछने पर लाठी और ताकत के बल पर दबाना चाह रही है . सभी सवाल जनता के है बड़े ही उम्मीद के साथ सरकार बनी थी लेकिन अब सरकार के बिदाई का समय है फिर भी सिर्फ झूठ बोला जा रहा है.