धनबाद(DHANBAD): जिस जगह पर 2001 में खान दुर्घटना में कम से कम 29 लोगों ने जल समाधि ले ली थी, उसी के बगल में मंगलवार को फिर से गैस रिसाव शुरू हो गया है. बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र की बागडी गी कोलियरी कार्यालय के समीप मंगलवार की सुबह भू धसान व गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई. क्षेत्र अग्नि प्रभावित है ,सूचना पर प्रबंधन सक्रिय हुआ और जहां भू धसान हुआ था ,उसकी घेराबंदी कर दी. घटनास्थल को खतरनाक बताते हुए लोगों को प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया गया है. घटनास्थल के समीप ही एक सौ से अधिक आवास हैं. जहां 500 से अधिक लोग रहते हैं. सुबह बंद कोलियरी कार्यालय के समीप 4 फीट जमीन धंस गई. इसे बत्ती घर ,गोदाम की दीवार पर दरारें पड़ गई. घटनास्थल से गैस रिसाव हो रहा है, इसे लोगों में दहशत है. प्रबंधन का कहना है कि यह क्षेत्र अग्नि प्रभावित है और सुरक्षा को देखते हुए घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है. लोगों को वहां रहना ठीक नहीं है. आपको बता दें कि जिस घर के समीप जमीन धंसने की और गैस रिसाव की घटना हुई है ,उसे कुछ ही दूरी पर 2 फरवरी 2001 को दुर्घटना हुई थी, जिसमें 29 खनिको ने जल समाधि ले ली थी. बागड़िगी कोलियरी की नौ और बारह नंबर खदान में गैस व पानी होने के कारण सुरक्षा कारणों से 10 साल से कोलियरी बंद है. प्रबंधन ने ओबी डालकर खदान की भराई कराई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद