टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- अभी जमीन घोटाले की चर्चा उफान पर है, बरियातू स्थित चेशायर होम रोड की जमीन की गैरकानूनी तरीके से खरीद-बिक्री मामला चल रहा है. ईडी इसे लेकर बड़ी तेजी से जांच कर रही है. रांची के पूर्व डीसी छविरंजन इसी मामले को लेकर रांची के होटवार जेल में कैद है. जमानत को लेकर लगातार कोशिशे कर रहें हैं. अब उनकी जमानत पर झारखंड हाईकोर्ट में 2 फरवरी को सुनवाई होगी. ईडी ने जमीन घोटाले के इस मामले को लेकर बीते 19 जनवरी को जवाब दाखिल कर दिया है.
ईडी ने दाखिल किया आरोप पत्र
मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट में सूचिबद्ध है. दरअसल, चेशायर होम जमीन गड़बडी मामले में ईडी ने ईसीआईआर 5/2023 दर्ज किया है. मालूम हो कि इसी जमीन घोटाले के आरोप में पूर्व डीसी छविरंजन के साथ अमित कुमार अग्रवाल सहित 10 आरोपियों के खिलाफ ईडी ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है.
गौरतलब है कि ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और बड़गाई के राजस्व कर्मचारी सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर 13 अप्रैल 2023 को छापेमारी की थी. इस दौरान बड़ी संख्या में जमीन की फर्जी डीड, मुहर और अन्य दस्तावेज ईडी को मिले थे. जिसके बाद जांच एजेसी ने 14 अप्रैल 2023 को सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इन पर जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ करने का आरोप था. रांची के पूर्व डीसी छविरंजन की इस में शामिल होने के आरोप के आधार पर 4 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था.