टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी तलहा खान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई. यह सुनवाई रांची के पीएमएलए कोर्ट में हुई. जहां दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब कोर्ट 25 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी. बता दें कि तलहा खान की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने बहस की. वहीं ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी ने बहस की.
13 अप्रैल को ईडी ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद बिक्री के मामले में ईडी ने जैसे-जैसे जांच की वैसे-वैसे इस में नए नाम सामने आने लगे. इन्हीं सब नामों के बीच तलाह खान का भी नाम सामने आय़ा था. जिसे ईडी ने 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. तलाह खान पर आरोप था की वह सेना के कब्जे वाली जमीन समेत रांची के अलग-अलग इलाकों में विवादित भूमि की फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर खरीद-बिक्री किया करता था.
13 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
जमीन घोटाले मामले में अब तक ईडी ने निलंबित आईएएस छवि रंजन, अमित अग्रवाल, प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तलाह खान, फैयाज खान, मोहम्मद सद्दाम, राजेश राय, भरत प्रसाद, विष्णु अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया है.