रांची (RANCHI): राजधानी रांची में जमीन घोटाला मामले के आरोपी अमित अग्रवाल औऱ दिलीप घोष की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई. रांची के पीएमएलए कोर्ट में कोलकाता कारोबारी अमित अग्रवाल औऱ दिलीप घोष ने जमानत की गुहार लगायी थी. जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 3 जुलाई को सुनवाई करने का निर्देश दिया है.
दोनों आरोपियों को कोलकाता से किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को ईडी ने 7 जून की देर रात गिरफ्तार किया था. जिसके बाद गुरुवार को ED की विशेष अदालत में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था. साथ ही ईडी की ओर से पांच दिनों की रिमांड की मांग की गई थी. लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड ग्रांट किया था. ईडी की ओर से कोर्ट में दलील दी गयी थी कि अभी कई लोग इस खेल में शामिल है. इन दोनों से पूछताछ में कई चीजें निकल कर सामने आएगी. ईडी ने यह भी कोर्ट को बताया था कि इनसे पहले जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उनसे पूछताछ में कई बात सामने आई है. उस पूछताछ कि कडी आगे बढ़ाने के लिए दोनों से पूछताछ जरूरी है.
पहले भी जेल जा चुके है अमित अग्रवाल
अमित अग्रवाल बड़े पैमाने पर कोलकाता से ही झारखंड में कई तरह के गैर कानूनी खेल खलते थे. मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी अमित अग्रवाल पहले भी राजीव कुमार कैश कांड में जेल जा चुके है. जिसके बाद यह दूसरी बार है जब ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है.