रांची (RANCHI) : रांची के जमीन घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. इस मामले में ईडी कड़ी दर कड़ी जोड़ कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. अब जेल में बंद तीन आरोपियों से ईडी पूछताछ करने की तैयारी में है. फिलहाल पूछताछ के लिए ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में आवेदन भी दे दिया है.
इन आरोपियों से ईडी करेगी पूछताछ
बता दें कि रांची के चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में जेल में बंद आरोपी अफसर अली, इम्तियाज अहमद और सद्दाम हुसैन से ईडी जेल में पूछताछ करने की तैयार में है. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद तीनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ में ईडी इनसे फर्जी दस्तावेज तैयार करने से जुड़े कई जानकारियां लेगी. इसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ईडी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है. कुल मिलाकर कहे तो अभी जमीन घोटाला मामले की जांच लंबी चलने वाली है औऱ इसमें कई आरोपी जो अभी भी ईडी के रडार से बाहर है उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
जांच में यह बात हुई थी साबित
ईडी ने जांच में पाया था कि पुनीत भार्गव की कंपनी से 25 लाख रुपये ट्रांसफर होने के बाद इसमें से 18 लाख रुपये तत्काल मो सद्दाम हुसैन की कंपनी ग्रीन ट्रेडर्स के खाते में ट्रांसफर हुआ था. जिसके बाद सद्दाम हुसैन समेत सात आरोपियों को ईडी ने 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. वह फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अफसर अली के गिरोह का सदस्य है. ईडी ने जांच में यह भी पाया कि आपराधिक षड्यंत्र के तहत 25 लाख रुपये खाते में लिए गए थे. इसके बाद इसका बंटवारा सिंडिकेट के सदस्यों ने बैंक खाते से कैश निकाल कर किया था. ईडी ने अपने जांच में लिखा है कि बड़गाईं अंचल व रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस से दस्तावेज लेकर जांच किए जाने के बाद यह साबित हो चुका है कि दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी.