रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाले की जांच ईडी कर रही है. इस जांच की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए कई नए ठिकानों पर ईडी की दबिश देखी जा रही है.अब ईडी की टीम रांची के कांके और चेशायर रोड स्तिथ घर में छापेमारी कर रही है. यह मामला जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है.ईडी की टीम घंटों से घर में मौजूद दस्तावेज,डिजिटल उपकरण समेत अन्य चीजों को खंगालने में लगे है.कई दस्तावेज भी मिलने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह रेड कमलेश नाम के व्यक्ति के यहाँ चल रही है. जमीन घोटाले में यह भी एक बड़ा किरदार रहा है.
बता दे कि झारखंड में दो साल से ईडी जमीन घोटाले की जांच कर रही है. इस जांच में दर्जनों लोग जेल जा चुके है. लेकिन जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. इस पूरे घोटाले के अंतिम छोर तक ईडी पहुँचने की कोशिश कर रही है.हर दिन ईडी दफ्तर में कई लोगों को तलब कर पूछताछ की जा रही है. बाद में पूछताछ से निकली कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में भी कई चीजे ईडी को मिलने की सूचना है.इससे पहले भी कमलेश के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हो चुकी है. इनका लिंक जमीन घोटाले के मुख्य किरदार से जुड़ा हुआ है.
अब तक जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजनसमेत दर्जनों जमीन कारोबारी और दलाल को ईडी ने जेल भेज दिया है. इस जमीन घोटाले में झारखंड में एक सिंडीकेट काम कर रहा था. सभी के काम अलग अलग बाटे गए थे. कोई नकली दस्तावेज बनवाता तो कोई कब्जे करने वालीजमीन को तलाशता इसके बाद फिर बिक्री करने की भी जिम्मेवारी थी. अब ईडी की जांच में परत दर परत खुलासा हो रहा है.