धनबाद(DHANBAD) | धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. 12 मई " 2021 को नया बाजार के जमीन कारोबारी सरफुल हसन उर्फ लाला की हत्या कर दी गई थी. उस हत्याकांड में फरार चल रहे दानिश खान को बैंक मोड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दानिश पर आरोप है कि उसने जमीन कारोबारी लाला से रंगदारी की मांग को लेकर अपने मामा मिस्टर खान के घर पर अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. उसने शूटरों को अपनी बाइक पर बैठा कर रैकी कराई थी.
लाला की हत्या के बाद शूटरों को भागने का भी है आरोप
लाला को गोली मारने के बाद दानिश ही कथित रूप से कुख्यात अमन सिंह के शूटर जे सी मल्लिक निवासी आशीष रंजन और झरिया इंदिरा नगर चौथाई कुली निवासी राजकुमार ठाकुर उर्फ़ भोला को घटनास्थल से लेकर भागा था. दोनों उसी के बाइक से भागे थे. रांची से गिरफ्तार भोला ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था कि दानिश हत्या के बाद से अमन सिंह गिरोह के साथ ही है. दानिश की बाइक को पुलिस ने अभी हाल ही में जब्त किया था. इस हत्याकांड में कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एक दो को पुलिस अभी भी खोज रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो