देवघर (DEOGHAR): देवघर के पावन धरती पर आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आगमन हो चुका है.पटना से हवाई मार्ग से तय समय पर लालू यादव अपने पत्नी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. देवघर में कदम रखते ही ढोल नगाड़ों के साथ उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं की उमड़ी हुजूम ऐसी की पांव रखने तक की जगह एयरपोर्ट परिसर में नहीं दिखा.एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही इंडिया गठबंधन के तमाम दलों द्वारा भी उनका भव्य स्वागत किया गया.पार्टी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर ही लालू यादव और राबड़ी देवी का विशाल माला पहनाकर स्वागत किया.
कल बाबा मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना
राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी रावड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ कल सुबह 7:00 बजे बाबा मंदिर पहुंचेंगे और विधि विधान से बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करेंगे. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद लालू यादव का काफिला के साथ परिसदन की ओर रवाना हुए. जहां दोपहर का भोजन करेंगे और कुछ देर विश्राम करने के बाद कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. आज रात्रि विश्राम उनका परिसदन में ही होगा. जिसके बाद कल सुबह बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वह परिसदन आएंगे और नाश्ता पानी कर वापस हवाई मार्ग से पटना की ओर रवाना होंगे. बाबा दरबार में लालू द्वारा हाजिरी लगाने का राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है जो विपक्षी दलों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा