लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिला के कुडू थाना इलाके में गोली मारकर विकास कुमार की 15 नवंबर को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बुधवार को लोहरदगा सदर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में बताया गया कि दो दिन पहले विकास कुमार साहू का विवाद कुछ लोगों से हुआ था. इसी विवाद में उसकी हत्या कर देने की आशंका सामने आ रही है. कुडू पुलिस ने मामले में आरोपियों को हिरासत में लिया है.
रिम्स में चल रहा पत्नी और भाई का इलाज
बता दें कि आरोपियों ने विकास कुमार साहू की हत्या चार गोली मारकर की थी. उसके बाद पत्नी और भाई को चाकू से मारकर घायल कर दिया था. जिनका इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. पूरे मामले पर 50 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग की गई है.
क्या है मामला
कुडू लक्ष्मी नगर मोहल्ला निवासी सुदेश्वर महतो के पुत्र सुदेश्वर साहू के 27 वर्षीय पुत्र विकास साहू जो लकड़ी मिस्त्री-बढ़ई का काम करते थे अपने घर में थे. तभी शाम लगभग सात बजे दो लोग उनके घर पहुंचे और कर उनकी मां से विकास को बुलाने को कहा. हत्यारों ने कहा कि लकड़ी का फर्नीचर का आर्डर देने आए हैं, इसलिए विकास को बुला दीजिए. मां ने विकास को बुलाया जैसे ही विकास सामने आया दोनों युवकों ने पिस्तौल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें विकास को तीन गोली लगी. एक गोली गर्दन में दूसरा छाती में तीसरा गोली सर में लगने से विकास की घटनास्थल पर मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर उसे बचाने के लिए दौड़ कर पहुंचे. उसके चचेरे भाई स्व फेकू साहू के पुत्र 40 वर्षीय राजेश साहू और पत्नी 20 वर्षीय प्रतिमा देवी को भी हत्यारों ने निशाना बनाया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राजेश साहू के कमर में गोली लगी है. जबकि प्रतिमा देवी को भी गोली लगने की बात सामने आ रही है. दोनों को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया.
एक दिन पहले हुई थी बकझक
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना के एक दिन पहले 14 नवंबर को उसके घर के नजदीक ही सुनसान स्थान पर दो युवक और एक महिला खड़े थे. उधर से गुजरने के क्रम में विकास ने उन लोग से पूछा था कि क्यों खड़े हो यहां पर एकांत में, इसी को लेकर दोनों में झड़प होने के साथ हल्का मारपीट भी हुई थी. उस समय बीच-बचाव कर मामला को शांत कर दिया गया था. दोनों युवक उसी समय विकास को धमकी देकर वहां से गए थे. और आज शाम में हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कयास लगाया जा रहा है कि इस घटना में उन्हीं दोनों लोगों का हाथ हो सकता है. घटना की सूचना पाकर लोहरदगा के पुलिस कप्तान आर रामकुमार, एसडीपीओ बीएन सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर मंटू कुमार, कुडू थाना प्रभारी अभिनव कुमार अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गए हैं.
लोगों में आक्रोश
ज्ञात हो कि लगभग एक सप्ताह के अंदर हुए दूसरे गोलीकांड से कुडू प्रखंड के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इलाके में अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही हैं. और लोगों का जान माल कहीं कोई सुरक्षा नहीं है. कोई भी थोड़ा सा लड़ाई होते ही गोली निकालकर मार देता है. ज्ञात हो कि चार नवंबर को ही कुडू के ही टाटी चौक में तीन लुटेरों पीएनबी के बैंक मित्र अमर पासवान से पैसा लूटने के क्रम में गोली मार दिया था. हांलाकि तीनों आरोपी को घटना के तुरंत बाद ही हथियार के साथ पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 75 कुडू-चंदवा रोड़ को कुडू बस स्टैंड के नजदीक जाम कर दिया था. जिससे बाद सैकड़ों वाहन फंसी रहे.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो