रांची(RANCHI): झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार करवाने वाले कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स के ट्रॉमा सेंटर एंड सेंटर इमरजेंसी में लाया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. जानकारी के मुताबिक अमित अग्रवाल को पेट के निचले हिस्से में दर्द के बाद उन्हें रिम्स लाया गया है. बता दें कि अमित अग्रवाल पिछले कुछ समय से रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में बंद हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं अमित
बता दें कि अमित अग्रवाल कोलकाता के व्यावसायी है. ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. ईडी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर ये जानने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने 50 लाख रुपये कहां से लाए थे जो उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को दिया था.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची