चाईबासा(CHAIBASA):लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा की नजर कोल्हान पर है. कोल्हान में किस तरह से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट अपनी झोली में डाले इसे लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक कोल्हान में की जारही है. इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से लेकर कई भाजपा के दिग्गज शमिल है.दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सभी प्रदेश कार्यसमिति के लोगों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है.
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति समाज का देश मे मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया है. हम गर्व से कह सकते है कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जनजाति समाज से है. उन्होंने कहा कि देश के आदिवासी महापुरुषों के वीरता और देश के लिए किए गए बलिदान को एक पहचान देते हुए धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के दिन जनजाति गौरव दिवस घोषणा किया है. जिसके माध्यम से उनकी गौरव गान करने का काम किया है.
मुंडा ने कहा कि जनजाति समाज के शिक्षा को नई दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे है, सिर्फ झारखण्ड में ही 91 एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे है.उन्होंने कार्यसमिति के सभी सदस्यों से नरेंद्र मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा और मोदी सरकार के किए गए कार्यो को गांव गांव जाकर आदिवासी समाज के बीच बताने का आग्रह किया है.
हेमन्त राज में आदिवासी हो रहे प्रताड़ित: समीर उराँव
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद समीर उराँव ने कार्यसमिति बैठक में कहा कि एसटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के कंधो पर एक बड़ी जिम्मेवारी है कि वे हेमन्त सरकार के कुकर्मों को जनजाति समाज के बीच जाकर बताने का काम करे. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमन्त सोरेन सरकार बनते ही चाईबासा में 7 आदिवासियों की हत्या हुई. साहेबगंज में राबिक पहाड़िया की बोटी-बोटी काटकर हत्या, होनहार दरोगा रूपा तिर्की की संदेहास्पद हत्या, रामेश्वर मुर्मू की हत्या, इसआई संध्या टोपनो की मवेशी तस्कर द्वारा हत्या कर देना, गुमला के घाघरा में भाई-बहन की पत्थर कूच कर हत्या,राँची में दिनदहाडे सुभाष मुंडा की हत्या सहित कई घटना यह बताती है कि हेमन्त सरकार में सबसे ज्यादा हत्या आदिवासी समाज के लोगो की हो रही है. उराँव ने कहा कि हेमन्त सरकार में सबसे ज्यादा प्रताड़ित आदिवासी महिलाएं हो रही है. इस सरकार में 2000 से अधिक आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है.
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य: शिवशंकर उराँव
स्वागत भाषण देते हुए मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर उराँव ने कहा कि मोर्चा की इस बैठक में सभी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा में 5 जनजाति लोकसभा सीट और 28 जनजाति विधानसभा सीट जितने के लक्ष्य को निर्धारित कर आज से ही लग जाये. गांव - गांव जाकर मोदी जी के जनजाति विकास के किए गए कार्यो को बातए और पार्टी के नीति सिद्धान्तों से जनजाति समाज को जोड़ने का कार्य करें.
यह रहे शामिल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, एसटी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद समीर उराँव, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उराँव, प्रभारी रामकुमार पहान, प्रभारी डॉ निक्की हेम्ब्रम, नीलकंठ सिंह मुंडा, गंगोत्री कुजूर, बढ़कुंवर गागराई, जेबी तुबिद,अशोक बड़ाईक, शशि भूषण शामड़, मेनका सरदार, लक्मन टुडू, ताला मरांडी, मिस्त्री सोरेन, जवाहर लाल बानरा, कमलेश उराँव, अनंत राम टुडू,आरती कुजूर, बिंदेश्वर उराँव, विजय मेलगंडी,मंगल सिंह सोय, अवधेश सिंह चेरो, सुकुमनी हेमरोम, सहित कई लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट:संतोष वर्मा