धनबाद (DHANBAD) :अब तो आगे भी धनबाद के कतरास के लोगों को चुनाव का इंतजार रहेगा. 15 जून 2017 को धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन पर एक झटके में बंद की गई 26 जोड़ी ट्रेनों में से कई को 15 फरवरी 2019 को चालू किया गया था. यह अलग बात है कि ट्रेनों को धीरे-धीरे चालू किया गया था. यह समय भी चुनाव का ही था. लेकिन दो जोड़ी ट्रेन शुरू नहीं हो पाई थी. इसके बाद रेल प्रशासन गहरी नींद में सो गया था. इस रूट पर चलने वाली सबसे लोकप्रिय ट्रेन धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर की रेल प्रशासन को अब जाकर याद आई है. 6 साल से भी अधिक समय से कतरास के लोग इसका इंतजार कर रहे हैं .अब जाकर ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू की गई है.
दूर्गा पूजा के पहले शुरू हो जाएगी सुविधा
उम्मीद की जा रही है कि धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन बहुत जल्द पटरी पर दौड़ेगी. हो सकता है कि दुर्गा पूजा के पहले यह सुविधा लोगों को मिल जाए. ट्रेन चलाने का जो प्रस्ताव तैयार हुआ है, उसके हिसाब से धनबाद से चंद्रपुरा के बीच यह ट्रेन 9 स्टेशन और हाल्ट पर रुकेगी. प्रस्ताव के अनुसार धनबाद से यह ट्रेन सुबह 7:30 बजे खुलेगी और फिर चंद्रपुर से चलकर शाम के 4:15 बजे धनबाद पहुंच जाएगी. धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से कतरास के लोगों का एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो जाएगा. हर दिन कतरास से कारोबार, शिक्षा और नौकरी करने वाले हजारों कामकाजी, छात्र-छात्राएं और अन्य धनबाद आते हैं. ट्रेन शुरू होने से सभी को फायदा होगा. रेलवे बोर्ड सुबह में चंद्रपुर से चलाने और शाम को धनबाद से खोलने पर भी विचार कर रहा है. अभी मंथन चल रहा है.
यात्रियों को होगा फायदा
लोग भी बताते हैं कि अगर यह ट्रेन सुबह चंद्रपुरा से चले और शाम को धनबाद से तो यात्रियों को काफी फायदा हो सकता है. बहरहाल 2019 के चुनाव के पहले कुछ ट्रेन चालू हुई थी और अब 2024 का चुनाव नजदिक है तो उस से पहले हाई डिमांड वाली धनबाद चंद्रपुरा ट्रेन को चलाने की उम्मीद जगी है. ऐसे में कतरास के लोग तो यही कहते हैं कि बार-बार चुनाव हो जिससे उन्हें अपनी मांग मनवाने में बहुत परेशानी नहीं हो.
रिपोर्ट धनबाद ब्यूरो