रांची(RANCHI): झारखंड बिजली वितरण निगम के सीएमडी और ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार को सशरीर हाईकोर्ट में उपस्थित होकर माफी मांगनी पड़ी. दुमका के रानी सती राइस मिल के बकाया भुगतान मामले में अवमाननावाद संबंधी याचिका पर सुनवाई हुई.
आदेश ना मानने से कोर्ट था नाराज
पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सीएमडी अविनाश कुमार को सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया था. दरअसल, कोर्ट ने वादी रानी सती राइस मिल को गलत तरीके से भुगतान के मामले में इस मिल को कोर्ट ने पैसा वापस लौटाने को कहा था. पर, झारखंड बिजली वितरण निगम ने इस आदेश को पूरा नहीं किया. इससे कोर्ट बहुत नाराज हुआ था.
झारखंड बिजली वितरण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक यानी सीएमडी अविनाश कुमार ने कोर्ट में 23 लाख 62000 रुपए का चेक भी जमा किया और माफी मांगी. इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया गया है.